दोस्तो आपको पता होगा की पत्र दो तरह से लिखे जाते है जिसमे एक औपचारिक और दूसरा अनौपचारिक जिसे इंग्लिश में Formal Letter और Informal Letter कहते है। यह पोस्ट Formal Letter Format In Hindi में हमने Formal Letter कैसे लिखा जाता है उसके बारे में चर्चा की है।
आप Formal Letter लिखते है तो आपको पता होना चाहिए की फॉर्मल लेटर किसे लिखा जाता है। पत्र लेखन एक कला है ऐसा हम कई सालो से सुनते आ रहे है।वास्तविक यह है की पत्र लेखन में भाषा का प्रयोग ही काफी महत्वपूर्ण है,जिसे भाषा का अच्छा ज्ञान है वो पत्र को काफी बढ़िया तरीके से लिख सकेगा।लेकिन हम यह पोस्ट में Hindi Formal Letter Writting Format बताने वाले है जिसका उपयोग करके आप अच्छी तरह से फॉर्मल लेटर लिख सकते है ।Hindi Formal Letter Format | औपचारिक पत्र कैसे लिखते है ?
आज के ज़माने में सभी बाते फ़ोन के द्वारा हो जाती है पर अभी भी कुछ स्थान पर पत्र का व्यव्हार चलता है। हम आपको बता दे की पत्र लिखना एक कला है जिसमे हम अपने भाव प्रगट करते है और उसे ऐसे लिखते है की हम सामने वाले को जो बोलना चाहते है वो सीधी सरल भाषा में बताते है।
पत्र काफी सालो से लिखे जाते है और उसका स्थान ईमेल और फ़ोन ले रहे रहे पर हकीकत तो यह है की पत्र का स्थान कोई भी टेक्नोलॉजी नहीं ले सकती क्योकि पत्र में हमारे भावो को सम्बोधित करते थे।
पत्र व्यव्हार काफी साल पुराना है फिर भी आज सरकारी कचेरी में पत्र का उपयोग होता है आपको कही न कही पत्र लिखना पड़ेगा इसलिए आपको पत्र कैसे लिखते है वो जानना जरुरी है।
Hindi Formal Letter
Formal Letter का हिंदी में अनुवाद करे तो उसका अर्थ औपचारिक पत्र होता है जो ऐसे लोगो को लिखा जाता है की जिसका हमारे साथ कोई संबंध न हो जैसे की सरकारी कचेरी, ऑफिस, स्कूल, और ऐसी जगह की जिससे हमारा सिर्फ काम से व्यव्हार है।
Formal Letter Format
दोस्तों हमने यहाँ ओपचारिक पत्र लिखने का सही तरीका बताया है ,जिसका उपयोग करके आप अपनी जरूरियात के मुताबिक पत्र लिख सकते है। (सभी ओपचारिक पत्र में यही फॉर्मेट का उपयोग करके आप अच्छे से अच्छा पत्र लिख सकते है।)
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें